रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
दडीग जिले के कामा क्षेत्र में निःशुल्क नेत्र जांच व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है ! व्यापार महासंघ के हरिओम सोनी ने बताया कि हर महीने की 13 तारीख को कल्याणं करोति नेत्र संस्थान मथुरा द्वारा आँखों का अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणाली से शिविर का आयोजन किया जा रहा है ! तारीख 13 /07/2025 समय प्रातः 9 बजे से 3बजे स्थान सरदार मैरिज होम डीग गेट कामां है ! असुविधा से बचने के लिए अपना नम्बरनिम्न नम्बरों पर नम्बर लगाये !