खटीमा पुलिस का पीलीभीत सराफा बाजार में छापा दुकान छोड़ भागे दोनों व्यापारी

*खटीमा पुलिस का पीलीभीत सर्राफा बाजार में छापा, दुकान छोड़ भागे दोनों व्यापारी*
—–

➤ उत्तराखंड के खटीमा में करीब 80 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी के मामले की जांच जारी है।

➤ खटीमा पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी के जेवर पीलीभीत के सर्राफा बाजार में बेचे जा रहे हैं।

➤ इसी सूचना के आधार पर सोमवार शाम खटीमा पुलिस ने पीलीभीत कोतवाली पुलिस के सहयोग से छापा मारा।

➤ जैसे ही दोनों व्यापारी को छापे की भनक लगी, वे अपनी दुकानों से भाग निकले।

➤ टीम को मौके पर दोनों व्यापारी नहीं मिले, लेकिन उनकी दुकानों की चार घंटे तक तलाशी ली गई।

➤ जांच के दौरान कुछ दस्तावेज और संदिग्ध जेवरात बरामद हुए, जिन्हें टीम अपने साथ ले गई।

➤ छापे की कार्रवाई से पूरे सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया।

➤ कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने खटीमा में हुई चोरी की घटना से जुड़े मामले में चौक बाजार में छापेमारी की पुष्टि की है।

Exit mobile version