गोवर्धन धाम मथुरा में लगातार रात और दिन चल रहे है भंडारा उमड़ रहा है सैलाब
श्याम भक्तों की सभी भंडारा एवं प्याऊ लगाने वाले कर रहे हैं भक्तों की सेवा
रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा दौसा
खबर मथुरा के गोवर्धन धाम से महुआ ज़िला दौसा के जाने-माने अस्ति महुआ निवासी सेठ सतीश कुमार वह उनके कार्यकर्ता रात-दिन मेहनत करके गोवर्धन यात्रा में शामिल हुए रोज हजारों की संख्या मे भोजन व्यवस्था चाय-नाश्ता फल फ्रूट सभी तरह के आहार देते हैं लोग जमकर आनंद ले रहे हैं इस भंडारे में सेवा दे रहे लोकेश मीणा लालाराम सरपंच मुकेश मीणा भांडारेज बलराम मीणा मुकेश मीणा पप्पी देवी मीणा रामवीर बन्ना वह सेठ सतीश कुमार के परिजन व कार्यकर्ता रसोई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हलवाइयों एवं समस्त उनके कार्यकर्ता मौजूद रहे