जर्जर एवं क्षतिग्रस्‍त स्‍कूलों व आंगनबाड़ी भवनों में न हो कक्षाओं का संचालन

कलेक्‍टर श्री यादव ने दिये अधिकारियों को निर्देश

कटनी – वर्षा ऋतु के मद्देनजर बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने समय-सीमा बैठक में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया है कि जर्जर एवं क्षतिग्रस्‍त शासकीय शाला भवनों एवं आंगनबाड़ी केन्‍द्रों में कक्षाओं का संचालन न हो।
साथ ही अन्‍य किसी भी गतिविधियों में जर्जर स्‍कूल व आंगनबाड़ी केन्‍द्रों के कमरों या भवनों का उपयोग नहीं किया जाय। इस हेतु मौके पर जांच कर संयुक्‍त रूप से सत्‍यापन उपरांत निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है।

Exit mobile version