दिनों से लापता ताबिश का शव उत्तर कोयल नहर में मिला
हुसैनाबाद के जपला धरहरा निवासी अकील अहमद के 24 वर्षीय पुत्र ताबिश अनवर 06 जुलाई 2025 की रात्रि करीब 10:30 बजे से लापता का शव 8 जुलाई मंगलवार को नहर मोड़ के समीप उत्तर कोयल मुख्य नहर से बरामद हुआ है।
हुसैनाबाद प्रतिनिधि
दिनों से लापता ताबिश का शव उत्तर कोयल नहर में मिला
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
फोटो: ताबिश अनवर
हुसैनाबाद/पलामू:
हुसैनाबाद के जपला धरहरा निवासी अकील अहमद के 24 वर्षीय पुत्र ताबिश अनवर 06 जुलाई 2025 की रात्रि करीब 10:30 बजे से लापता का शव 8 जुलाई मंगलवार को नहर मोड़ के समीप उत्तर कोयल मुख्य नहर से बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है। शव के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। इसके अलावा पॉकेट से नशीली दवा मिली है। परिजनों ने समाचार लिखे जाने तक थाना को आवेदन नहीं दिया है। परिजनों ने ताबिश अनवर की हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।