22 साल के अभय वर्मा ने रखा मॉडलिंग में कदम

अखण्ड भारत न्यूज लखीमपुर खीरी

“ये कहानी है लखीमपुर के उस लड़के की, जिसने छोटे शहर से निकलकर बड़े सपने देखे… और उन्हें पूरा भी किया। नाम है — अभय वर्मा ”

22 साल की उम्र में, जब बहुत से लोग ये सोचते हैं कि करियर की शुरुआत कैसे करें, उस वक्त अभय ने मॉडलिंग में कदम रखा।”

पहली बार रैंप पर चलते वक्त लोगों की निगाहें उन पर टिक गईं। आत्मविश्वास और स्टाइल उनका हथियार बना।

छोटे शहर का ये लड़का, बड़े-बड़े ब्रांड्स के लिए फोटोशूट करने लगा। धीरे-धीरे उनके नाम की चर्चा मॉडलिंग इंडस्ट्री में होने लगी।

और फिर एक दिन आया जब उन्हें मिला पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट।

कैमरे के सामने उनका आत्मविश्वास, अभिनय का जुनून और मेहनत देखकर डायरेक्टर्स भी हैरान रह गए।

आज अभय वर्मा सिर्फ लखीमपुर का नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

उनकी कहानी हमें ये सिखाती है — अगर हौसले बुलंद हों, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती।

 

Exit mobile version