रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले के कामा से कल सब्जी की भरी गाड़ी अपना घर कोकिलावन भेजी गई ! अपना घर समिति कामां के सदस्य हरप्रसाद नाटाणी ने बताया कि कोकिलावन स्थित अपना घर मे रह रहे प्रभुजी की लिए कामां के सब्जी मंडी आढ़तियों द्वारा ये सेवा की जाती है जिसमे हरिओम खण्डेलवाल सतीश सोंखिया अन्य आढ़ती मौजूद रहे! अपना घर सेवा समिति कामां के महेंद्र अरोरा, मनोज गंगौरा वाले हरप्रसाद नाटाणी भी उपस्थित रहे !