दौसा। रिपोर्टर दीपक शर्मा बामनवास
सिद्धिविनायक मंदिर सब्जी मंडी दौसा में 27 वा पाटौत्सव बड़े धूमधाम से मंत्रोच्चारण द्वारा गंगाजल से दूध से दही से अभिषेक किया गया एवं छूआरा( मेवा) द्वारा भी अभिषेक किया गया हवन पूजन किया गया अंत में सभी भक्तों ने पंगत प्रसादी का आनंद लिया कार्यक्रम में श्री गिराज धरण सेवा संस्थान ट्रस्ट के पदाधिकारी गण श्री सोमनाथ सेवा संस्थान ट्रस्ट के पदाधिकारी गण एवं श्री सोमनाथ गौ सेवा संस्थान ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी गण श्री सिद्धिविनायक समिति के शंकर लाल शर्मा राजेश पारीक सत्यनारायण शर्मा राकेश गणेशपुरा एवं राजू सैनी सब्जी मंडी अध्यक्ष एवं उसके पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ओम गन गणपतए नमः ओम गन गणपतए नमः