रिपोर्टर :- मननमोहन गुप्ता कामां
भरतपुर जिले से खबर नदबई के यशश्वी विधायक कु. जगत सिंह एवम सरीना फाउंडेशन की निदेशक श्रीमती सौम्या सिंह की आज शादी की वर्षगांठ हैं ! हम आपको बता दे कि कुवँर जगत सिंह पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय नटवरसिंह के सुपुत्र हैं ! उनके प्रेमीजन, आमजन, एवं कामां वासियों ने दूरभाष के जरिये उनको उनकी विवाह की वर्षगांठ पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेसित की ! कुवँर जगत सिंह कामां में भी रह चुके हैं विधायक !