6 महीने में 3158 लोगों को कुत्तों ने काटा, बिल्लियों और बंदरों के भी बड़े मामले

*छह महीने में 3158 लोगों को कुत्तों ने काटा, बिल्लियों और बंदरों के भी बढ़े मामले*

 

उधम सिंह नगर

➤ उधम सिंघ नगर जिले में पिछले वर्ष 6000 से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा था।

 

➤ इस वर्ष केवल छह महीनों में 3158 लोगों को कुत्तों ने काटा।

 

➤ जिला अस्पताल में प्रतिदिन 20-25 डॉग बाइट के केस सामने आ रहे हैं।

 

➤ शनिवार को दोपहर एक बजे तक 46 लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंचे।

 

➤ जनवरी से जून तक 487 लोग जनवरी में, 442 फरवरी में, 628 मार्च में, 503 अप्रैल में, 551 मई में और 547 जून में कुत्तों के काटने के कारण अस्पताल पहुंचे।

 

➤ सबसे अधिक मामले जिला मुख्यालय ट्रांजिट कैंप, शिवनगर (जाटपुरा), दिनेशपुर और कालीनगर क्षेत्रों से सामने आए।

 

➤ बिल्लियों के काटने के 183 और बंदरों के काटने के 101 मामले भी छह महीनों में दर्ज हुए।

 

➤ हर महीने कई लोग बंदर और बिल्ली के काटने के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।

 

➤ जिले के अस्पतालों में एंटी रेबीज इंजेक्शन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

 

➤ सीएमओ डॉ. कैलाश अग्रवाल ने लोगों से आग्रह किया कि काटने की स्थिति में तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचें।

 

➤ नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल के अनुसार लावारिस कुत्तों का एंटी रेबीज इंजेक्शन के साथ ही बंध्याकरण भी किया जा रहा है।

 

➤ एक वर्ष में तीन हजार से अधिक कुत्तों का बंध्याकरण कराया जा चुका है।

 

➤ कुत्तों की पहचान के लिए उनके कान पर विशेष चिप लगाई जा रही है।

 

➤ जिला अस्पताल में दिन में आपातकालीन कक्ष में भी इंजेक्शन लगाने की सुविधा दी जा रही है।

Exit mobile version