जिला उधम सिंह नगर में हेपेटाइटिस के मरीजों की बढ़ रही संख्या, दवाएं उपलब्ध।
—
➤ जिले में अब तक हेपेटाइटिस सी के 426 और हेपेटाइटिस बी के 103 मरीज सामने आ चुके हैं।
➤ हेपेटाइटिस बी और सी संक्रमित रक्त व तरल पदार्थों के संपर्क में आने से फैलते हैं।
➤ बीमारी संक्रमित सुई, ब्लेड, दांत निकालने वाले उपकरण व असुरक्षित यौन संबंधों से फैल सकती है।
➤ लक्षणों में पीलिया, भूख न लगना, थकावट, पेट दर्द, त्वचा पर खुजली और गाढ़ा मूत्र शामिल है।
➤ समय पर इलाज न मिलने से यह बीमारी लिवर कैंसर तक का कारण बन सकती है।
➤ खटीमा और काशीपुर क्षेत्रों में हेपेटाइटिस की दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
➤ सीएमओ डॉ. कैलाश जोशी ने बताया कि कर्मचारियों को दवा वितरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
➤ गंभीर मरीजों को रेफरल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।