*दिनेशपुर: स्कूल को अराजकतत्वों से निजात दिलाने की मांग*
–
➡️ दिनेशपुर में प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर दो के प्रधानाध्यापक अजीत हालदार ने स्कूल परिसर में शाम के समय फैल रही अराजकता को लेकर डीएम को पत्र लिखा है।
➡️ पत्र के माध्यम से उन्होंने स्कूल परिसर में शाम को लगने वाले अराजकतत्वों के जमावड़े से निजात दिलाने की मांग की है।
- ➡️ प्रधानाध्यापक के अनुसार, हर रोज छुट्टी के बाद स्कूल परिसर में अराजकतत्वों का जमावड़ा लग जाता है।
➡️ शाम होते ही स्थिति और बदतर हो जाती है, और स्कूल परिसर शराबियों के अड्डे में तब्दील हो जाता है।
➡️ अजीत हालदार ने बताया कि पहले भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
➡️ उन्होंने ग्राम चौकीदार से नियमित रूप से गश्त लगवाने के साथ समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.