रूद्रपुर । पंतनगर थाना पुलिस ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को चोरी की एक मोटर साइकिल व एक अवैध चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि उनके नेतृत्व में पंतनगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गणेश दत्त भट्ट, उनि नरेंद्र कुमार, का- हरि सिंह व नितिन कुमार क्षेत्र में गस्त चौंकिग कर रहे थे। बन शक्ति मंदिर के आगे पुलिया पर एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से मोटर साईकिल में स्टैण्ड लगाकर अंधेरे में बैठा दिखाई दिया। शक होने पर होने उसे पकड़ पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता सुमित बनिक पुत्र सुनील बनिक निवासी खेडा दुर्गा मंदिर के पास वार्ड नं0- 03 ट्रांजिट कैंप बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद नाजायज चाकू और मोटर साईकिल संख्या यूके 06बी एच 1061 बरामद की गई। उन्होंने बताया कि जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मोटर साईकिल के चोरी होने के सम्बन्ध में थाना रुद्रपुर में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने बरामद बाईक व चाकू कब्जे में लेकर सुमित बनिक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।