कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर की मौत

 

रिपोर्टर:- मनमोहन गुप्ता कामां

उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से बड़ी खबर , बुलन्दशहर के फराना गॉव के 22 साल के कबड्डी खिलाड़ी को मार्च2025 में एक कुत्ते के पिल्ले ने काट लिया जिससे उसे रेबीज नामक बीमारी होने से उसकी मौत हो गयी ! बताया जा रहा है कि पिल्ला एक नाले में गिर गया था उसे बचाने गए युवक बृजेश सोलंकी को पिल्ले ने काट लिया था परंतु युवक ने इंजेक्शन नही लगवाया ओर उसके चलते युवक की  दर्दनाक मौत हो गयी !

Exit mobile version