जटटारी पुलिस चौकी के निकट हुई भीसण भिङंत

AligadhNewsजटटारी पुलिस चौकी के निकट हुआ भीषण हादसा

शनिवार सुबह करीब 2 बजे पुलिस चौकी के निकट एक ट्रौला और कंटेनर आपस मै टकरा गये जिसमें ट्रौला का अगला हिस्सा बुरी तरह से श्रतिग़्रस्त हो गया नेहरा ट्रेडिंग कम्पनी चरखी दादरी राजस्थान से रोडी भरकर अलीगढ़ जा रहा था तो कंटेनर कानपुर से पार्सल लेकर गुरुग्राम जा रहा था जिसे चालक मनोज निवासी टाली जनपद हाथरस चला रहे थे जिसकी पूलिस चौकी के समीप सामने से भिङंत हो गयी जिसमें चालक चन्दरशेखर ग़्भीर रुप से घायल हो गया जिसे चौकी पुलिस द्वारा निजी अस्पताल मै उपचार के लिए भर्ती कराया गया दौनौ वाहन की टक़कर होने से कस्बे मै लम्बा जाम लग गया पुलिस प्रसासन ने कंटेनर को हटाकर एक साईड को खोल दिया जिससे धीरे धीरे वाहन निकलने लगे जिससे स्कूली बच्चों के वाहन और यात्रियों को काफी परेशान का सामना करना पडा शाम करीब पाच बजे हाईवा ट्रौला से रोडी को खाकर ट्रौला हटाया गया जिससे दौनौ साईड खुल सकी और यातायत सुचारू रुप से चालू हुआ

Exit mobile version