अमरनाथ यात्रा में बड़ा हादसा होने से टला

रिपोर्टर :- मनमोहन गुप्ता कामां

श्री अमरनाथ यात्रा में बड़ा हादसा होने से टल गया ! पहलगांव काफिले के आखरी वाहन के संतुलन बिगड़ने से 4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी ! जॉइंट्स ग्रुप कामां के अध्यक्ष खेमराज मातुकी वाले ने बताया कि यह दुर्घटना चंद्रकोट लंगर स्थल के समीप हुआ जहाँ तीन दर्जन यात्रियों को मामूली चोट आई है ! राहत की बात ये रही कि पहले से ही मौजूद प्रशासन ने घायलों को रामवन के नजदीक अस्पताल पर पहुँचाया! इलाज के बाद यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया !

Exit mobile version