रिपोर्टर : – मनमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले के सीमावर्ती गोवर्धन में हर साल श्रीगुरुपूर्णिमा मुड़िया मेला में जनसैलाब देखने को मिलता है! गोवर्धन में आस्था का सैलाब उमड़ चुका है ! आज एकादशी पर ओर ज्यादा जनसैलाब देखने को मिलेगा ! 5 जुलाई से 11 जुलाई तक चलने वाले2लक्खी मेला में गिर्राज धरन तेरी शरण ,बोल2पूछरी के लौटा की जय ,राधे राधे जैसे जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो जाता है ! गोवर्धन महाराज की 21 किलोमीटर की परिक्रमा होती है जिसमे राजस्थान के डीग की सिर्फ 1.5 किलोमीटर की सीमा आती है जिसमे उत्तरप्रदेश व राजस्थान प्रशासन पूरी तरह से अपनी चौक चौबंद व्यबस्था रखता है !