संजीवनी हॉस्पिटल बड़वानी का निःशुल्क कैंप

गंधवानी में निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। (जिला धार) गंधवानी बस स्टैंड पर स्थित सिरवी समाज धर्मशाला में सर्वधर्म स्वास्थ सेवा समिति एवं संजीवनी हॉस्पिटल & रिसर्च सेंटर बड़वानी के तत्वाधान में आज 6 जुलाई को निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया

कई लोगों ने अपनी जांच करवाकर परामर्श लिया। नाक कान गला एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ अन्य बीमारियों के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया। संजीवनी हॉस्पिटल के डॉ लखन पाटीदार, अश्विनी पाटीदार, अनुपमा बन्ना, इति उदेनिया बन्ना, रश्मि पाटीदार द्वारा कई मरीजों को परामर्श देकर उपचार किया गया। निःशुल्क दवाई भी दी गई।

सर्वधर्म स्वास्थ सेवा समिति के डॉ उमेश राठौर एवं सदस्यों ने संजीवनी हॉस्पिटल के डाक्टरों का फुलो का उपहार देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर साथ अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी विशाल दामके, डॉ मुकेश जमरा, डॉ दीपक पटेल, पत्रकार सुधीर पांडे, सोनू गुप्ता, मयंक साधु, हरिओम मालविया, सामाजिक कार्यकर्ता पीयू गुप्ता, चंदा पाटीदार, पूजा मालविया भी उपस्थित रहे !

Exit mobile version