कबीरधाम जिला के पंडरिया विधानसभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का आगमन
विधानसभा क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाते हुए 72 करोड़ 70 लाख 32 हजार रूपए की लागत से 61 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ“ अभियान में सहभागिता और नारी शक्तियों के सम्मान समारोह के तहत टॉपर छात्रओं, खेल पदक प्राप्त खिलाड़ी, महिला स्व सहायता समूह, महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों और बैगा परिवार के सदस्यों को महतारी अलंकरण सम्मान से सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, सांसद श्री संतोष पांडेय एवं पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा विशेष रूप उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया कि पंडरिया में आयोजित कार्यक्रम सहित लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।