💥 अति आवश्यक सूचना 💥
साहित्यिक मित्र मंडल, जबलपुर समूह 1, 2, 3, 4, 5 में गूगल मीट ऐप के माध्यम से काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय सदस्यता के सदस्य ही भाग ले सकेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी:
– दिनांक: 10 जुलाई 2025 (गुरुवार)
– समय: 4:00 बजे
– विषय: “सावन का रहता है इंतजार”
– नियम:
– कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागी गूगल मीट ऐप डाउनलोड कर लें।
– प्रतियोगिता का विषय “सावन का रहता है इंतजार” है। आपको सिर्फ एक रचना का ही पाठ करना है।
– लिंक टच करते ही आप कवि सम्मेलन में सम्मिलित हो जाएँगे।
– सभी अपने माइक को म्यूट करके रखेंगे। मंच संचालिका के द्वारा नाम बुलाए जाने पर ही माइक ऑन कर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर काव्य पाठ शुरू करेंगे।
महत्वपूर्ण निर्देश:
– सभी सदस्य अपना नाम और अन्तर्राष्ट्रीय सदस्यता क्रमांक पटल पर लिखते चलें।
– एडमिन द्वारा क्रमांक सूची तैयार की जाएगी जो सदस्य अन्तर्राष्ट्रीय सदस्यता क्रमांक नहीं लिखता है तो उसका नाम एडमिन द्वारा नहीं लिखा जाएगा।
– जो सदस्य अपने अनुक्रमांक में उपस्थित नहीं होता है तो उसे कार्यक्रम में बाद में भी शामिल नहीं किया जाएगा।
– जो सदस्य समूह में नाम लिखवाता है और कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होता है उसे भविष्य में कार्यक्रम में मौका नहीं दिया जायेगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि:
– मुख्य वक्ता: चन्द्रकला शर्मा जी
– विशिष्ट अतिथि: सिपाही गुप्ता जी
– मुख्य अतिथि: सुरेश बन्छोर जी
– अध्यक्षा: मंजूषा दुग्गल जी
– मंच संचालन: आभा गुप्ता जी, अंजलि किशोर बरनवाल जी, मेघा अग्रवाल जी, मिताली श्रीवास्तव वर्मा जी, डॉ अनिता बाजपाई जी, सीमा अग्रवाल, कीर्ति यादव जी
सरस्वती वंदना:
– गार्गी चटर्जी आशा जी
आयोजक:
– मनु पाण्डेय जी
हम सभी सदस्यों से अनुरोध करते हैं कि वे इस कार्यक्रम में भाग लें और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करें।