बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत गोवंश को बांधे पट्टे, लगाया रेडियम

दुर्घटनाओं से गौवंश तथा नागरिको को बचाने के उद्देश्य से गायों के गले में रेडियम के पट्टे बांधे

नरसिंहगढ़ बजरंगदल ईकाई द्वारा वर्षा ऋतु में निराश्रित गौवंश के सड़क पर बैठने तथा विचरण करने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने तथा दुर्घटनाओं से गौवंश तथा नागरिको को बचाने के उद्देश्य से गायों के गले में रेडियम के पट्टे बांधे गए। नेशनल हाईवे एनएच 46 के चिन्हित स्थानों संजय नगर, मंडी प्रांगण, बोड़ा बाईपास, ब्यावरा बाईपास, मारुति नंदन मंदिर, देवगढ़ जोड़, कोटरा जोड़, पर विगत दो दिन से रेडियम लगाने का कार्य बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा समाज के सहयोग से किया जा रहा है और सभी निवेदन किया गया कि एक किसान एक गाय अपने घर में रखें। जिससे गोवंश दुर्घटना से बचें, गो वंश संवर्धन के महत्व को सभी जाने । उदय मीना ने कहा कि गोवंश गौशाला में रोकने के लिए नहीं है अपितु गौ माता किसान के खुटे की शोभा है। सभी धार्मिक संस्थाओं में धार्मिक आयोजनों में गोवंश के महत्व एवं गो संवर्धन के बारे में बताया जावे जिससे सभी गौ सेवा के कार्यों में अपना योगदान दे। जिसमें बजरंग दल के नगर मंत्री दीपेंद्र राठौर, प्रिंस गुप्ता, राजेंद्र तोमर, हेमंत खींची, प्रकाश शाक्यवार, पवन कुशवाह, हरिओम जाटव,जितेंद्र शाक्यवार, मनीष जाटव, लखन लोहार, शेरा लोहार, सूरज लोहार, मनोज लोहार गोलू लोहार, सुनील लोहार, अन्य कार्यकर्ताओं ने गोवंश के सींगों एवं गले में रेडीयम व पट्टे बांधने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Exit mobile version