एडी सूचना संदीप कुमार ने संगठन के माध्यम से शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने का किया आव्हान
अलीगढ़ 20 जून 2025 उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीरियल सर्विस एसोसिएशन के प्रान्तीय एवं जिलाअध्यक्ष प्रदीप चौहान ने शनिवार को सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनसे शिष्टाचार भेंट की। एडी सूचना संदीप कुमार ने प्रदीप चौहान को नियुक्ति पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि एसोसिएशन अपने संगठन के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करे ताकि कार्मिकों के साथ ही आमजनमानस को भी लाभ प्राप्त हो सके।
प्रदीप चौहान ने एडी सूचना संदीप कुमार से हुई भेंट वार्ता को सार्थक बताते हुए कहा कि एसोसिएशन के कार्यों को आगे बढ़ाने में विभागीय अधिकारियों का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण साबित होगा और वह कार्मिकों के हितों के लिए कार्य करते हुए सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे