सरकार का संकल्प: समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बानसूर के ग्राम पंचायत गिरुडी में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का अवलोकन किया और लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं के लाभ और पारदर्शिता के बारे में पूछा और उनकी समस्याओं को सुना।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर उनकी सरकार का संकल्प है, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार गरीब, किसान, महिला, वृद्ध, दिव्यांग, छात्र, श्रमिक सहित हर वर्ग के लिए काम कर रही है।

विज्ञापन

Exit mobile version