रिपोर्टर :- मनमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले के कामां कामवन धाम विमल कुंड सेश्री जी लाडली बरसाना धाम के लिए रविवार 06/07/2025 देवशोयनी एकादशी पर सुबह 5:30 बजे पद यात्रा प्रारंभ होकर बरसाना 8:30 पर पहुंचेगी ! परिक्रमा व दर्शन करके गाड़ी या सुविधानुसार पैदल चलकर कामा कामवन धाम विमल कुंड आएगी ! पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गोविंद सिंह गुर्जर ने बताया कि यात्रा विमल कुंड से श्रीबालाजी मंदिर के दर्शन कर कनक बिहारी मंदिर कनवाडा के दर्शन कर श्री नागा बाबा के दर्शन कर श्रीजी लाडली धाम बरसाने पहुंचेगी ! श्रद्धालुओं से निवेदन है कि समय का विशेष ध्यान रखे !