कटनी में उद्योगपति ने खुदकुशी की कूल्हे के दर्द से परेशान थे !
कटनी में उद्योगपति अजय गेई ने गुरुवार रात अपने निवास पर आत्महत्या कर ली उन्होंने रेस्ट रूम में खुद गोली मार ली गई लंबे समय से कूल्हे के दर्द से परेशान थे उन्होंने नागपुर में ऑपरेशन भी करवाया था बाबाजूद तकलीफ कम नहीं हुई वह ठीक से चल नहीं पा रहे थे इलाज के लिए उन्हें बार-बार नागपुर जाना पड़ता था घटना से पहले रात 1:00 बजे गेई ने अपनी पत्नी और बेटे ईशान से अपनी पीड़ा साझा की उन्होंने कहा कि अब जीने का फायदा नहीं पत्नी ने उन्हें अच्छे अस्पताल में इलाज कराने का सुझाव दिया था लेकिन डिप्रेशन में चले गए थे। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन रेस्ट रूम की ओर भागे दरवाजा अंदर से बंद था परिजनों और नौकरों ने पीछे की जाली तोड़कर अंदर प्रवेश किया अजय गेई खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे।
परिजन उन्हें पहले डॉक्टर नीरेश जैन और एम जी एम अस्पताल लेकर गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है मामले की हर एंगिल से जांच की जा रही है।