बेदखली का दंश झेल रहे बुजुर्ग माता पिता को मिला इंसाफ

 

*🏠 बेदखली का दंश झेल रहे बुजुर्ग माता-पिता को मिला इंसाफ 🙏*

➤ बेटे को 3080 वर्गफुट संपत्ति और व्यापार गिफ्ट डीड में सौंपा था बुजुर्ग दंपति ने।

➤ गिफ्ट के बाद बेटे ने माता-पिता को घर से बाहर निकाल दिया और उनसे संपर्क भी तोड़ लिया।

➤ दंपति को पोते-पोतियों से भी मिलने नहीं दिया गया, शर्तों का किया गया उल्लंघन।

➤ तहसील, थाना और कई जगहों पर गुहार लगाने के बाद मामला पहुंचा डीएम कोर्ट।

➤ डीएम सविन बंसल की अदालत ने गिफ्ट डीड को किया निरस्त।

➤ संपत्ति दोबारा माता-पिता के नाम दर्ज करने का आदेश।

➤ गिफ्ट डीड में यह शर्त थी कि बेटा माता-पिता की सेवा करेगा और साथ रखेगा।

➤ पहली ही सुनवाई में डीएम कोर्ट ने बेटे को दोषी पाया।

➤ भरण-पोषण कानून के तहत हुई कार्रवाई, मिली न्याय की राहत।

➤ माता-पिता की आंखें भर आईं, वर्षों की पीड़ा के बाद मिला न्याय।

🟣🔵⚪🟢🟡🟠

Exit mobile version