खाद की कालाबाज़ारी को लेकर विभाग की बड़ी कार्यवाही

रिपोर्टर:- मनमोहन गुप्ता कामां

डीग जिले के कामां से बड़ी खबर किसानों को मिलने वाले खाद की बाजार में सही दाम से करीबन 80 रुपए बढकर खाद की कालाबाज़ारी की खबर मिल रही है जिसपर विभाग द्वारा कार्यवाही की गई ! हम आपको बता दे कि कामां कोसी चौराहे पर शुभम खाद बीज भंडार पर खाद का कट्टा 267 की बजाय 340 रुपये का मिल रहा है ऐसा किसान की शिकायत मिल रही थी फलस्वरूप विभाग की टीम ने आंकर कामां के सभी दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और चेतावनी देते हुए बोला है कि अगर आगे से कोई भी ऐसी शिकायत मिलती है तो दुकान का लाइसेंस सस्पेंड व उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करेगी !

Exit mobile version