बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा बांदीकुई इंटरचेंज कट कि मांग करते हुए

विधायक भागचंद टांकडा बांदीकुई इंटरचेंज के लिए कर रहे हैं भारी मेहनत

रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा दौसा

खबर जयपुर से आज क्षेत्रीय विधायक भागचंद टांकडा जयपुर जाकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात कर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे व जयपुर-बांदीकुई इंटरचेंज कनेक्टिविटी के लिए आवश्यक कट को शीघ्र चालू करवाने की मांग की। विधायक बार-बार इस समस्या से निजात  पाने के लिए पुरजोर लगातार मेहनत कर रहे हैं इस अवसर पर  उपमुख्यमंत्री ने जनहित को ध्यान में रखते हुए इस कट को चालू करवाने हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया।

Exit mobile version