अलवर ग्रामीण में बिजली विभाग की कथित लापरवाही से 6 भैंसों की मौत

अलवर जिले के माधोगढ़-कुशालगढ़ क्षेत्र में बिजली विभाग की कथित लापरवाही के चलते एक गरीब किसान की 6 भैंसों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

पीड़ित किसान छोटूराम गिराटी ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को तारों की खराब हालत के बारे में अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। हादसे के समय खेत में फैले टूटे हुए बिजली के तारों में करंट दौड़ रहा था, जिससे उनकी सभी भैंसें चपेट में आ गई।

ग्रामीण नेता व सामाजिक कार्यकर्ता राकेश दायमा ने इस मामले में बिजली विभाग की घोर लापरवाही बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित को उचित मुआवज़े की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह केवल जानवरों की मौत नहीं, बल्कि एक गरीब किसान की रोज़ी-रोटी छीनी गई है। ग्रामीणों ने पीड़ित किसान को तत्काल मुआवजा दिया जाने, लापरवाह अधिकारियों पर हो सख्त कार्रवाई करने, क्षेत्र में बिजली लाइन की मरम्मत की जाने की मांग की।

विज्ञापन

Exit mobile version