Aligadhnewsअलीगढ़ 02 जुलाई 2025 (सू0वि0): जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के उत्पीडन व शिकायतों का समयबद्ध निराकरण व अनुश्रवण सुनिश्चित करने के जिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी जितेन्द्र कुमार चौहान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एडम कमाण्डेंट, स्टेशन हैडक्वाटर्स मथुरा एवं जिला सैनिक कल्यण व पुनर्वास अधिकारी अलीगढ़ को सदस्य नामित किया गया है।