सारण में शुरू हुआ भारत स्काउट और गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर

अमन राज ने किया स्काउट-गाइड शिविरों का निरीक्षण, बढ़ाया बच्चों का उत्साह

छपरा:

सारण जिले में स्काउट-गाइड गतिविधियों को नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से भारत स्काउट और गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार आदर्श मध्य विद्यालय खैरा और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) के निर्देश पर श्रीली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, छपरा में यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।

शिविर में स्काउट-गाइड को प्राथमिक चिकित्सा, गांठ विद्या, ध्वज शिष्टाचार, सिटी संकेत, ताली के प्रकार, अनुशासन और सफाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में श्रीली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य चुनमुन सिंह ने कहा कि आज के दौर में स्काउटिंग बच्चों को स्वालंबन, अनुशासन और देशभक्ति सिखाने का सशक्त माध्यम है। शिविर के प्रधान एवं जिला आयुक्त (स्काउट) अरुण परासर ने बताया कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास होता है। वहीं, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने शिविर का निरीक्षण कर प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों परिवेश के बच्चों को प्रशिक्षण देकर उनकी छिपी प्रतिभा को निखारना ही स्काउटिंग का उद्देश्य है। यह प्रशिक्षण एक लघु सैन्य अनुशासन की तर्ज पर तैयार करता है, ताकि विद्यार्थी भविष्य में देश सेवा में अपनी भूमिका निभा सकें। इस मौके पर प्रशिक्षक प्रणव सिंह, आशुतोष कुमार और शिक्षक-शिक्षिकाएं कृति सिंह, अनीश, रंजना, अलका व अंकित कुमार भी मौजूद रहे।

Exit mobile version