छपरा : सारण के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं को लेकर आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) सारण के जिलाध्यक्ष सह वरिष्ठ छात्रनेता शेख नौशाद के नेतृत्व में ज़बरदस्त आंदोलन हुआ। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर हिटलरशाही रवैया अपनाने और परीक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
शेख नौशाद ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक अशोक मिश्रा के कार्यकाल में रिजल्ट गड़बड़ी, लेट फाइन, डिग्री व प्रोविजनल में अवैध वसूली चरम पर है। छात्र रोज़ कॉलेज और विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे हैं, मगर समाधान नहीं। छात्रों ने विश्वविद्यालय गेट पर धरना देकर कुलसचिव को 23 सूत्री मांगपत्र सौंपा।
प्रमुख मांगों में रिजल्ट सुधार, परीक्षा तिथि विस्तार, डिग्री-मार्कशीट समय पर देना, जीरो सेशन लागू करना, छात्र संघ चुनाव, भोजपुरी और लॉ की पढ़ाई शुरू कराना, छात्र समस्याओं के लिए सेल बनाना और परीक्षा विभाग में भ्रष्ट अधिकारियों को हटाना शामिल है।
कुलसचिव ने छात्रों की मांगों को जायज़ मानते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। शेख नौशाद ने चेतावनी दी कि एक माह में मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज़ होगा।