रिपोर्टर:- मनमोहन गुप्ता कामां
राजस्थान से बड़ी खबर ,राजस्थान के नागौर जिले के जाट कद्दावर नेता सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास का विधुत कनेक्शन काट दिया गया है ! हम आपको बता दे कि बेनीवाल के आवास का बिजली का बिल करीब 11 लाख 60 हजार से ऊपर का बकाया बताया जा रहा है! कनेक्शन सांसद के बड़े भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से बताया जा रहा है ! साल 2014 से लगातार बकाया आ रहा था बिजली का बिल उसके चलते विधुत विभाग ने ये कार्यवाही की है !