रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा दौसा
खबर जयपुर से राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्था की साधारण सभा का आयोजन हुआ संस्था के सभी पदाधिकारी ने कानून की जानकारियां दी और देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का संकल्प लिया संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएल डीडवाना ने जल्दी हेल्पलाइन नंबर चालू करवाने का आश्वासन दिया संस्था के बलराम बैरवा संयुक्त सचिव लालसोट, फूला देवी तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ लालसोट, अनिल निमेष महासचिव जयपुर, राजेश तहसील अध्यक्ष गंगापुर सिटी, रुचि पाल सिंह जयपुर, जोगाराम सोलंकी राजस्थान प्रदेश महासचिव पाली, डॉ महावीर लोढ़ा नागौर, एम एस कुरैशी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग राजस्थान भोपालगढ़ जोधपुर, आदि मौजूद रहे