सरकारी हॉस्पिटल बिल्डिंग में भरा पानी मरीज परेशान

नाले की सफ़ाई न होने से अस्पताल की इमारत में भरा पानीसंवाददाता शैलेंद्र भदरिया खास रिपोर्ट

[पोरसा  — शहर के प्रमुख अस्पताल की इमारत में भारी बारिश के बाद पानी भर गया। स्थानीय लोगों और अस्पताल कर्मचारियों का कहना है कि नाले की समय पर सफाई नहीं की गई थी, जिस कारण जल निकासी बाधित हो गई और अस्पताल परिसर में पानी भर गया। इससे मरीजों और डॉक्टरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पोरसा शहर मे नाले साफ न होनेक कारण बरसात के मौसम में बरसात का पानी सरकारी बिल्डिंग के अंदर भर जाताह जिससे मरीजों को और डिलीवरी कक्ष में भी पानी भर जाता है जैसे मरीजको और अस्पताल स्टाफ को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा बीमारी और बरसात के मौसम में जहरीले जीव निकालने की संभावना रहतीह जिससे कभी भी कोई घटना घट सकती है सांप बिच्छू हाथ निकालने की संभावना रहती है नगर पालिका की लापरवाही के कारण और प्रशासन द्वाराकोई कार्रवाई न होने के कारण मरीजों की जिंदगी के साथखलवाड़ किया जा रहा है पोरसा तहसील में पोरसा स्वास्थ्य केंद्र में अगर कोई घटना घटती तो उसके जिम्मेदार कौन होगा

पोरसा स्वास्थ्य केंद्र के मुख्यचकित्सा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने कई बार नगर पालिका को खत लिखा लेकिन नगरपाल का द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है इस संदर्भ में जिला चिकित्सा अधिकारी को भी जानकारी दे दी गई है

जब इस संदर्भ में नगरपलिका अधिकारी सेबत की गई तो उन्होंने कहा जांच के आदेश दे दिए हैं और नाले की सफ़ाई जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया है।

 

 

Exit mobile version