पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना अधूरी : पूनम संखबार विधायक

भाजपा विधायक पूनम संखबार ने कहा बीमारियों से बचना है तो एक पेड़ अवश्य लगाए

रसूलाबाद कानपुर देहात। वन महोत्सव के तहत वन विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर लगाने का अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत धर्म गढ़ बाबा के मंदिर पार्क में भाजपा विधायक पूनम संखवार द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।

भाजपा विधायक पूनम संखवार ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना नही की जा सकती है ।पर्यावरण संरक्षण के लिए हर खुशी के मौके पर पेड़ पौधे अवश्य लगाना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण शुद्ध न होने के कारण आज लगभग हर आदमी किसी न किसी बीमारी का शिकार देखा जा है ।अगर बीमारियों से बचना है तो पेड़ पौधों को लगाना ही पड़ेगा ।

उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे लगाने से न केवल पर्यावरण शुद्ध होता है बल्कि यह मानव स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी है ।

उन्होंने कहा पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को सोखते है और आक्सीजन छोड़ते हैं जिससे हवा शुद्ध होती है और बीमारियां भागती है।

क्षेत्रीय वन अधिकारी तौसीफ़ अहमद ने बताया कि यह अभियान लोगो को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया है ।

उन्होंने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में वनों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वन महोत्सव मनाया जाता है और यह एक वार्षिक पौधरोपण उत्सव है ।जिसमे हर इंसान को शामिल होकर वृक्षारोपण करना चाहिए ।

इससे पहले क्षेत्रीय वन अधिकारी तौसीफ अहमद ने पुष्पगुच्छ भेंट कर भाजपा विधायक का स्वागत किया गया ।

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ब्रजेश त्रिपाठी मण्डल अध्यक्ष ओमशंकर सिंह पंकज दुबे उपाध्यक्ष अटल बाजपेयी उमेश गुप्ता बौवन चौरसिया मनोज सिंह गोपी भैया गौरव सिंह धर्मगढ़ बाबा सत्संग मण्डल के महामंत्री रानू मिश्रा भोला अवस्थी आलोक अवस्थी के अलावा वन दरोगा सुघर सिंह महिला वन दरोगा कीर्ति सिंह वन रक्षक मोहम्मद शादाब सु प्रीति साहू इंद्रपाल सिंह तोमर सदानन्द आशीष शुक्ला सरफराज अहमद सूर्या तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Exit mobile version