नगर निगम ने कूड़ा संग्रहण व्यवस्था पर जताई गंभीर नाराज़गी

अलीगढ़

नगर निगम ने कूड़ा संग्रहण व्यवस्था पर जताई गंभीर नाराज़गी अनुबंधित फर्म को जारी किया कड़ा निर्देश अलीगढ़ 01 जुलाई 2025 नगर निगम अलीगढ़ द्वारा शहर के सभी 90 वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण का कार्य मैसर्स अर्बन एनवायरोटेक सर्विसेज प्रा0 लि0 को सौंपा गया है। अनुबंध की शर्तों के अनुसार फर्म को शत-प्रतिशत घरों से कूड़ा संग्रहण कर, कूड़े का पृथक्करण सुनिश्चित करते हुए कम्पोस्टिंग, एमआरएफ एवं प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचाना अनिवार्य था परंतु नगर निगम के निरीक्षण एवं क्षेत्रीय रिपोर्टों में यह बार-बार पाया गया कि कई वार्डों में कूड़ा खाली भूखंडों और प्लाटों में अव्यवस्थित रूप से फेंका जा रहा है, जिससे स्थानीय जनता में आक्रोश व्याप्त है तथा नगर निगम की छवि धूमिल हो रही है। नगर निगम प्रशासन द्वारा कई बार फर्म के ज़ोनल प्रभारियों को चेतावनी देने के बावजूद स्थिति में कोई सकारात्मक सुधार नहीं हुआ है। नगर आयुक्त ने अनुबंधित फर्म मैसर्स अर्बन एनवायरोटेक सर्विसेज प्रा0 लि0 को अंतिम चेतावनी जारी करते हुए निर्देशित किया है कि फर्म शत-प्रतिशत घरों से नियमित कूड़ा संग्रहण एवं पृथक्करण सुनिश्चित कर, इसकी सूचना नगर निगम कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराएं। अन्यथा की स्थिति में फर्म के विरुद्ध अनुबंध की शर्तों के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।नगर निगम अलीगढ़ शहरवासियों से भी अपील करता है कि स्वच्छता बनाए रखने में निगम का सहयोग करें एवं कूड़ा इधर-उधर न फेंकें।

 

#aligadh

 

 

 

 

Exit mobile version