रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
जय जगन्नाथ
मनावर। नगर में पहली बार आज बुधवार 2 जुलाई को भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा की रथयात्रा निकाली जाएगी।
इस्कान मनावर और सकल हिन्दू समाज मनावर द्वारा आयोजित यह रथयात्रा बंकनाथ अटल दरबार मंदिर से दोपहर साढ़े तीन बजे प्रारंभ होगी। नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण के बाद शाम को साढ़े सात बजे बंकनाथ अटल दरबार मंदिर में ही रथयात्रा का समापन और महा आरती होगी। इस्कान और सकल हिन्दू समाज ने धर्म प्रेमी जनता से अपील की है कि रथयात्रा में शामिल हो कर रथ की रस्सी का स्पर्श कर धर्म लाभ के लाभार्थी बने
उल्लेखनीय है कि मनावर में इस प्रकार की रथयात्रा का यह प्रथम वर्ष है।