बुके और ग्रीटिंग कार्ड्स दे कर डॉक्टर दिवस पर डॉक्टर को सम्मानित किया गया

शशि कुमार चौरसिया रिपोर्टर अखंड भारत *सेंट जेवियर्स स्कूल कप्तानगंज कुशीनगर में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया गया* आज सेंट जेवियर्स स्कूल कप्तानगंज कुशीनगर में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया गया जिसमें हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अस्पताल में जा कर डॉक्टर को ग्रीटिंग कार्ड्स, बुके आदि दे कर धन्यवाद और सम्मानित किया। इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ वैभव वांटू ने बताया की हर साल 1 जुलाई को ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ मनाया जाता है . ये डॉक्टर्स को समर्पित होता है. डॉक्टर्स को भगवान का रूप भी कहा जाता है. क्योंकि ये अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जिंदगी बचाते हैं.आगे निर्देशक आकाश चन्द्रा एवं रत्नेश कुमार चंद्रा ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा की कोरोना जैसी महामारी ने तो हमें यह सिखा भी दिया कि सच में डॉक्टर हमारे लिए भगवान का रूप हैं. जो PPE किट में लिपटे रहते हुए भी हमें हर पल बचाने में लगे रहे. आगे उप प्रधानाचार्य शशि कुमार चौरसिया ने बताया की 2025 में भी डॉक्टर्स डे का यह अवसर हमें याद दिलाता है कि एक ‘थैंक यू’ कितना बड़ा असर कर सकता है., मैनेजर अरविन्द कुमार पांडेय ने बच्चों को डाक्टर बन कर देश सेवा करने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में कॉर्डिनेटर रेहाना शालिनी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। डॉक्टर बच्चों से मोहित हो कर उनको चॉकलेट बिस्किट आदि खिलाई।इस अवसर पर सीनियर कॉर्डिनेटर ज्ञानेश दीक्षित, धीरज यादव, एडमिन इंचार्ज सौरव कुमार, ट्रांसपोर्ट इंचार्ज आमीन भट्ट, प्रिया विश्वकर्मा, यास्मीन, कल्पना,रागिनी,दीपिका, ,अंशिका गुप्ता, रुखसार,कोमल,सरिता आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.
Exit mobile version