मानव तस्करी पर त्वरित कार्रवाई

ओडिशा से त्रिपुरा ले जाई गईं तीन नाबालिग लड़कियां, चार आरोपी गिरफ्तार

कोडिगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोतिबेड़ा गांव से तीन नाबालिग लड़कियों की तस्करी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। यह मामला तब उजागर हुआ जब पीड़िताओं के एक रिश्तेदार ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही नबरंगपुर एसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया। विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर टीम ने त्रिपुरा से नाबालिग लड़कियों को सफलतापूर्वक मुक्त कराया, जहां उन्हें झांसा देकर ले जाया गया था।

एक प्रेस वार्ता में एसडीपीओ कृष्णचंद्र भत्रा ने बताया कि लड़कियों को झूठे वादों से फंसाकर राज्य की सीमा पार कराई गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रताप हरिजन (पकनागुड़ा), खगपति जानी (गोतिबेड़ा), मितुला जानी उर्फ बैदी (अटिगांव) और बिकाश नायक (कामता) के रूप में हुई है।

गिरफ्तारी के बाद चारों को अदालत में पेश किया गया। पुलिस इस नेटवर्क के अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है और तस्करी से जुड़े और लोगों की तलाश जारी है।

Exit mobile version