विराट धर्म सम्मेलन का आयोजन

राजस्थान के डीग जिले से खबर

डीग जिले के कामाँ क्षेत्र के लाठी वाले भैया कामां के कन्हैया के नाम से जाने जाते विश्व विख्यात ख्याति प्राप्त हरिकृपा आश्रम में महाराज चेतन्य पुरी हरिबोल के सानिध्य में 9 व 10 जुलाई को श्री गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में विराट धर्म सम्मेलन किया जाएगा!  9 जुलाई को प्रातः 7 बजे कलश यात्रा प्रमुख चौराहे से निकलेगी! 10 जुलाई को 9बजे से 1 बजे महाराजजी के प्रवचन व 1 बजे से 4 बजे तक भंडारा होगा! इसी क्रम में 8,9 व 10 जुलाई2025 को ही निःशुल्क जांच व परामर्श शिविर का भी आयोजन होगा !

रिपोर्टर:- मनमोहन गुप्ता कामां

Exit mobile version