प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार है सीलखेडा का ये सरकारी स्कूल

बच्चे बोले-हमारे स्कूल से अच्छा कोई स्कूल नहीं

नरसिंहगढ़ ब्यावरा ब्लॉक  के ग्राम सील खेड़ा का हाई स्कूल में सरकार की स्कूलों को लेकर महत्वाकांक्षी सोच  नजर आती है l लखनवास संकुल के अंतर्गत ग्राम सीलखेडा का  हाई स्कूल ऐसा स्कूल है जिसने प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ा दिया  है. आइए आपको इस स्कूल के बारे में बताते हैं. सरकारी स्कूल की बात होते ही ऐसी कल्पना की जाती है कि सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा होगा, नल टुटे होंगे और क्लास के पंखे मुड़े हुए होंगे…

लेकिन, आज हम आपको  राजगढ़ जिले के ब्यावरा ब्लॉक  के एक ऐसे सरकारी स्कूल की तस्वीरें बता रहें है, जिनको देखकर कहा जा सकता है कि यह शिक्षा और व्यवस्था में किसी भी एंगिल से प्राइवेट स्कूलों  से पीछे नहीं है… लेकिन, इस स्कूल की तस्वीर  शिक्षकों के प्रयास से  बदलना चालू हुई और सिर्फ विभाग से आने वाली सरकारी राशि और आपसी व्यक्तिगत सहयोग से सामग्री के बल पर ही पर्याप्त जगह की भी कमी उसके बाद इस स्कूल की तस्वीर बदल गई और आज यहां न केवल स्कूल में साफ सफाई देखने लायक है, बल्कि बच्चों को बैठने के लिए के लिए टेबल कुर्सी यहां की अत्याधुनिक सुविधा के साथ यहां की प्रयोगशाला, क्लासों में लगे व्हाइट बोर्ड जिन पर मार्कर का उपयोग शिक्षकों द्वारा किया जाता हैl बेहतर संचालन और मैनेजमेंट के चलते बदली तस्वीर l इस विद्यालय की तस्वीर बदलने में प्राचार्य के साथ- स्टाफ की बहुत मेहनत की और एक-एक व्यक्ति को स्कूल की व्यवस्था के साथ-साथ शिक्षा से कैसे जोड़ा जाए, यह तय किया. ये दिन हो या रात स्कूल की व्यवस्था में लगे रहते है. हर महीने पालक संघ बेटा का आयोजित की जाती है और  बच्चों को अच्छी बेहतर शिक्षा मिल रहीl इस विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं से जब हमने यहां मिलने वाली शिक्षा के संबंध में चर्चा की गई, तो इनका कहना था कि हमारे स्कूल में हर पीरियड समय से लगता है और सभी शिक्षकों द्वारा व्यवस्थित शिक्षा दी जाती है l हमें लगता है कि हमको जो शिक्षा प्रायवेट स्कूलों में भी न मिलती  यहां हमारे स्कूलों में शिक्षकों द्वारा हमें दी जा रही हैl

इनका कहना है-हमारे स्कूल की सभी व्यवस्थाएं शासन एवं शिक्षकों के सहयोग से सुचारू रूप से संचालित हो रही है लेकिन हाई स्कूल के भवन का आभाव होने से बैठक व्यवस्था और बच्चों के लिये खेल मैदान की कमी है जिसको दूर करने का प्रयास जारी है l  मुकेश कुमार जाटव (सरपंच ग्राम पंचायत सील खेड़ा)

Exit mobile version