सोमानी शिक्षण संस्थान देगा श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा से जुड़े सभी पत्रकार परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा :डॉक्टर इंदु बंसल

अखंड भारत न्यूज़ गुरुग्राम हरियाणा /संवाददाता करण सिंह लखेरा रेवाड़ी में आयोजित हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के चौथे राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में सैकड़ो पत्रकारों को मिला सम्मान - सुचना व् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के एडीजी राजेन्द्र चौधरी व् सरकार के प्रतिनिधियों ने दिलाया पत्रकारों की सम्मस्यों के निदान का भरोसा । श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की रेवाड़ी जिला इकाई द्वारा गढ़ी बोलनी रोड रेवाड़ी में स्थित सोमाणी शिक्षण संस्थान में पत्रकारों के सम्मान में राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ. इन्दु बंसल ने की। अतिथियों में वरिष्ठ भाजपा नेता बलजीत यादव, सुचना व् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के एडीजी राजेन्द्र चौधरी,भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली,इनेलो जिला अध्यक्ष राजपाल यादव,सोमाणी शिक्षण संस्थान के मुखिया अधिवक्ता विशाल सोमाणी व् अधिवक्ता परिवर्तन सोमाणी सहित कार्यपालिका,विधानपालिका,व् न्यायपालिका व् ख़बर पालिका से जुड़े गणमान्य लोग और प्रदेशभर से आए सैकड़ों पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हरियाणा के लगभग सभी जिलों से पहुंचे सैकड़ों पत्रकारों को पटका व् स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रदेशस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में आए सभी अतिथियों ने पत्रकारों का हौसला बढ़ाया व् पत्रकारो की हर समस्या में साथ देने का वायदा किया। सोमाणी शिक्षण संस्थान की और से अधिवक्ता विशाल सोमाणी व् अधिवक्ता परिवर्तन सोमाणी ने कहा की श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा वास्तव में पत्रकार हितों के लिए कार्य कर रहा है उन्होंने अपने शिक्षण संसथान की और से घोषणा करते हुए कहा कि भविष्य में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा से जुड़े प्रत्येक पत्रकार परिवार के बच्चो को सोमाणी शिक्षण संस्थान में निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इस अवसर पर सोमाणी शिक्षण संस्थान की सह संस्थापक मंजू सोमाणी विशेष रूप से उपस्थित रही। पत्रकार सम्मान समारोह में आए सुचना व् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के एडीजी राजेन्द्र चौधरी ने पत्रकारो की सभी समस्यों को सुनने के बाद उन के निदान का आस्वासन दिया उन्होंने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकार हितैषी है और वो सदैव संघ से जुड़े पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए भारत सरकार से पैरवी करेंगे। उन्हों ने कहा कि जब भी श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा पत्रकारो की किसी भी समस्या को लेकर उन के पास आएगा वो हमेशा उन के साथ खड़े होकर उन समस्याओं का निदान करवाने का प्रयास करेंगे चाहे वो रेलवे सुविधाओं के पुनः आरम्भ का मुद्दा हो चाहे पीआरजीआई के नियमो व् पत्रकार मान्यता पहचान पत्र में सरलीकरण का मामला हो और डिजिटल मीडिया के लिए पहचान की बात हो। समारोह में आए राजनेताओं वरिष्ठ भाजपा नेता बलजीत यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, इनेलो जिला अध्यक्ष डॉ राजपाल यादव,पूर्व जिला पार्षद नीतू चौधरी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा,पूर्व नगर पार्षद अम्रतकलाँ टीकानियां,इनेलो प्रदेश प्रवक्ता अधिवक्ता रजवंत दहिंवाल,किसान नेता ईस्वर सिंह महलावत,सेंट्रल वेयर हाउस की पूर्व सदस्य दीपा भारद्वाज सभी ने पत्रकारो की जायज़ मांगो को अपने राजनितिक दलों व् विधायको के माध्यम से आगामी विधानसभा सत्र में आवाज उठाने व् हरियाणा सरकार से पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉ. इन्दु बंसल ने कहा कि संघ ‘मैं नहीं, हम’ की नीति पर काम करता है। उन्होंने बताया कि यह श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का यह चौथा राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह है, उन्हों ने बताया कि इससे पूर्व 5 जनवरी 2025 को करनाल में आयोजित प्रथम पत्रकार सम्मान समारोह में 250 से अधिक पत्रकारों को सम्मानित किया गया था, दूसरे प्रदेशस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह 18 मई 2025 को पलवल में नारद जयंती पर प्रदेशभर से 100 से अधिक पत्रकारों को सम्मानित किया गया उन्होंने बताया कि गत रविवार 22 जून 2025 को फर्रुखनगर (पाटौदी) गुरुग्राम में प्रदेशस्तरीय कलम श्री अवार्ड समारोह में 120 पत्रकारो को सम्मान दिया गया। डॉ बंसल ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हरियाणा में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग व पत्रकारों के लंबित मांगो को लेकर शीघ्र ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की जाएगी व पत्रकारों की समस्याओं से अवगत करवाया जयेगा। कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश आहूजा, प्रदेश संरक्षक डॉ डीएल मल्होत्रा, प्रदेश प्रवक्ता नवीन बंसल व पटौदी इकाई के जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा,गुरुग्राम जिला इकाई के जिलाध्यक्ष सतबीर भारद्वाज,गोहाना इकाई के जिलाध्यक्ष अनिल जिंदल,रेवाड़ी इकाई के जिलाध्यक्ष धनेश विद्यार्थी, पलवल इकाई के जिलाध्यक्ष भूषण ओहलियान, नूंह इकाई के नवमनोनित जिलाध्यक्ष नरेश महेन्दिरत्ता, रेवाड़ी के वरिष्ठ पत्रकार बीड़ी अग्रवाल, अमित सैनी,कृष्ण कुमार यादव,राजेश भारद्वाज के साथ श्रमजीवी पत्रकार संघ की रेवाड़ी जिला इकाई के सदस्य व् पदाधिकारी जगदीश यादव, रामप्रसाद सैनी,सोनू सैनी,पवन टुंमना,सुरेन्द्र सिंह,संजय कुमार,दिनेश चौहान,चंद्रशेखर,राजुमार,संजू कौशिक,भानु शर्मा,धर्मेंद्र लखेरा सहित श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की सभी जिला इकाईयों के पदाधिकारी व प्रदेश भर से आए सैकड़ो पत्रकार उपस्थित थे।

Exit mobile version