**रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे**

शाहजहांपुर। रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देकर जिले में अफरातफरी मचाने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं और कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक शनिवार को यूपी-112 कंट्रोल रूम पर एक कॉल आई, जिसमें शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। कॉल मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर रेलवे पुलिस, स्थानीय पुलिस और खुफिया इकाइयां अलर्ट हो गईं। स्टेशन परिसर की गहन छानबीन की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस की साइबर टीम ने कॉल की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी की पहचान कांट क्षेत्र निवासी धर्मवीर के रूप में की। पूछताछ में सामने आया कि युवक ने यह कॉल शराब के नशे में की थी और उसने यह सब महज मज़ाक समझ कर किया था। एसपी ने बताया कि ऐसी हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या झूठी सूचना फैलाने से बचें, वरना कानून सख्ती से पेश आएगा।
Exit mobile version