ज़िंदाल भूमि समस्याओं का समाधान होना चाहिए


ज़िंदाल एल्युमिनियम कंपनी की भूमि समस्याओं के समाधान हेतु एस. कोटा विधायक कोल्ल ललिता कुमारी ने कलेक्टर बी.आर. अम्बेडकर का ध्यान आकर्षित किया है। गुरुवार को टी.डी.पी. राज्य कार्यकारी सचिव कोल्ल अप्पाल बालाजी रामप्रसाद और मकिन् नवीन् के साथ मिलकर कलेक्टर से विनम्रतापूर्वक मुलाक़ात की। किसानों की समस्याओं का समाधान करके एम.एस.एम.ई. पार्कों में नई कंपनियों के आने में मदद करने का अनुरोध किया गया है।

Exit mobile version