एक साथ 7 दुकानें हुई धराशाई

गिरती दुकानों का लाइव वीडियो…

*07 दुकानें एक साथ हुई धराशाई, कोई जन हानि नहीं*

*जैसलमेर:-* शहर में महाराणा प्रताप मैदान में अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण कार्य के चलते पास में बनी क्योंस्क दुकानें नगर परिषद ने पहले से ही अत्यधिक तौर पर खाली करवा दी थी करीब दो महीने पहले कि कहीं कोई जन हानि ना हो।
आज चलते निर्माण कार्य के दौरान करीब सात दुकान है एक साथ ही धराशाई हो गई जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई और ना कोई सामान था दुकानों के अंदर लेकिन फर्नीचर थोड़ा बहुत सामान था जो अंडरग्राउंड में आकर गिर गया।

Exit mobile version