अपने उधारी पैसे मांगने पर मिली धमकी

राजस्थान के डीग जिले से खबर

डीग जिले के कामाँ शहर में आज ऐसा वाख्या आया सामने जिसमे पैसे किसी को लेने देने करने से आमजन का विश्वास उठता नजर आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित मोनुखण्डेलवाल ने बताया कि अगस्त 2024 कामां अनाज मंडी में कार्यरत भोले बाबा आढ़ती के मालिक गुलाब गर्ग गप्पू ने कुछ पैसे एक दो दिन के कहकर लिए थे परन्तु  3 महीने बीत जाने के बाद भी उसने पीड़ित मोनुखण्डेलवाल को पैसे नही लौटाए परिणाम स्वरूप पीड़ित व्यक्ति संबंधित आढ़तियों के पास गया अपनी गुहार लगाई सामाजिक व्यक्तियो से भी गुहार लगाई परन्तु नतीजा कुछ नही निकला अपितु गलत मंशा से गलत तरीके से दावा करने की धमकी दी , इन बातों से क्षुब्द पीड़ित की मानसिक ओर शारीरिक हालात बिगड़ गयी ओर आत्महत्या करने की कोशिश कुछ गलत करने पर मजबूर हो गया ! पीड़ित व्यक्ति ने कामां उपखण्ड अधिकारी को भी सूचना दे दी है  बड़ा सवाल क्या इस तरह से पैसों के लेनदेन हो जाएंगे, आमजन में डर का माहौल बना हुआ है!

रिपोर्टर:- मनमोहन गुप्ता कामां

 

Exit mobile version