शाहजहाँपुर से महिला और बच्चे हुए गुम शुदा

शाहजहांपुर में महिला और दो बच्चों की रहस्यमयी गुमशुदगी, पति ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार शाहजहांपुर। शहर के आर.सी. मिशन थाना क्षेत्र के रॉसर कोठी मोहल्ले से एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों के रहस्यमयी ढंग से गायब होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति दीपक गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। दीपक गुप्ता, जो कि मजदूरी के सिलसिले में हरिद्वार गया हुआ था, ने बताया कि उसकी पत्नी सोनम गुप्ता अपने दोनों बच्चों—रितिक गुप्ता और शिव गुप्ता—के साथ 17 अक्टूबर 2024 को दोपहर लगभग 3 बजे घर से यह कहकर निकली थी कि वह मायके जा रही है। जाते समय उसने घर में ताला लगाकर चाभी पड़ोसी ओमप्रकाश गौतम को दे दी थी। जब दीपक ने अपनी ससुराल में फोन कर पत्नी और बच्चों के पहुंचने की जानकारी लेनी चाही, तो उसके सास-ससुर ने बताया कि वे वहां नहीं पहुंचे हैं। इसके बाद दीपक ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों में उन्हें ढूंढने की पूरी कोशिश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। अब तक न तो पत्नी और बच्चे घर वापस लौटे हैं और न ही उनका कोई पता चल सका है। इस घटना से परिवार और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल बना हुआ है। दीपक गुप्ता ने आशंका जताई है कि इस मामले में कोई अनहोनी भी हो सकती है। उसने पुलिस से जल्द से जल्द गुमशुदगी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थना पत्र प्राप्त कर जांच शुरू कर दी गई है और हर संभव पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में थाना आर सी मिशन पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं। लेकिन महिला और उसके दोनों बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। अगर किसी को भी इनकी सूचना प्राप्त हो तो नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। (दीपक गुप्ता) मोबाइल नंबर: ( 9005675046 ) ( 8528956972 )

Exit mobile version