लोकेशन गंगसर जेतौ जिला फरीदकोट
पत्रकार -कमल कुमार तंवर
तारीख 21/06/2025दिन शनिवार
आज जिला प्रशासन फरीदकोट की ओर से गंगसर जेतौ के छज्जा वाला मुहल्ला मैं स्थित नशां बेचने वालों के दो घरों पर चलाया गया पिला पंजा मगर प्रशासन कोई पुख्ता जवाब नहीं दे पाया एस एस पी मेम डाक्टर परिगया जैन के बताने के मुताबिक के प्रशासन की ओर से सकीयोरटी प्रदान की गई और कारवाई पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है मगर नगर कौंसिल जेतौ के ई ओ ने बताया कि जिनके यह मकान थे उन्होंने अपने प्रोपर्टी के कोई पुख्ता सबूत नहीं जमा करवायें गये इस तरह नाजायज़ कब्जे को हटाया गया है उधर लोगों का मानना यह था कि यह कारवाई युद्ध नशियां विरुद्ध का ऐक हिस्सा है मगर प्रशासन और नगर कौंसिल जेतौ की ओर से कोई स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दिया गया