आज विश्व योग दिवस

आज जगह-जगह मनाया रहे हैं लोग योग दिवस

रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा दौसा

खबर दौसा से और सिकराय से आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज दौसा के गेटोलाव धाम पर दौसा प्रशासन द्वारा आयोजित योग शिवर में भाग लिया दौसा विधायक डीसी बैरवा वह अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर विधानसभा क्षेत्र सिकराय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकराय में उपस्थित भाजपा के विधायक विक्रम बंसीवाल वह अन्य  गण उपस्थित रहे,आज  पर जब मैट पर बैठा…तो बस कुछ पल में ही तन भी शांत, मन भी संतुष्ट!हर खिंचाव में सुकून था, हर साँस में जीवन था…और हर आसन में अपनापन! कभी पसीना निकला, कभी मुस्कान आई…लेकिन एक बात साफ़ थी –योग सिर्फ व्यायाम नहीं, एक अनुभव है!आप सभी का अनुभव कैसा रहा, अपना अनुभव साझा करे

 

Exit mobile version